इंदौर। इंदौर की अमी कमानी और पंकज आडवाणी ने मुंबई में चल रही राष्ट्रीय सिक्स-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है । अमी का यह कुल तीसरा राष्ट्रीय और लगातार दूसरा सिक्स-रेड खिताब है। अमी ने बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम के फाइनल में कर्नाटक की वर्षा संजीव को ४-२ से पराजित किया। इससे पहले अमी ने सेमीफाइनल में कर्नाटक की ही चित्रा मगिमराज को ४-२ से और वर्षा ने विद्या पिल्लई को ४-२ से हराया था। क्वार्टर फाइनल में अमी ने अरांता सांचेज को ३-१ से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। अमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक जीत चुकी हैं।
पुरुष वर्ग के फाइनल में पंकज ने ईशप्रीत चड्ढा को ७-४ से हराया। आडवाणी इससे पहले २०१० में प्रारंभिक संस्करण में भी विजेता बने थे। आडवाणी विश्व के एकमात्र क्यू खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय, महाद्वीपीय और विश्व स्तर पर सिक्स रेड स्नूकर का खिताब जीता है। आडवाणी ने पहली बार २०१४ में मिस्र में आईबीएसएफ वर्ल्ड-सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीती थी। उसके अगले साल भी उन्होंने खिताब बरकरार रखा इस साल के शुरुआत में ही उन्होंने अपना पहला एशियन स्नूकर खिताब जीता।