16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

इंदौर के भाविक और पूजा ने जीता सोना दृष्टि त्यागी ने भोपाल को दिलाई चांदी

भोपाल। म.प्र. ताईक्वांडो संघ एवं टेक्नोक्रेटस टी.आई.टी. कॉलेज भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 31 वी राज्य स्तरीय ताईक्वांडो चेम्पियनशिप का उद्वघाटन आज दोपहर 2ः00 बजे श्री दीपक जोशी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकि उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा, म.प्र. शासन के मुख्य आतित्थ्य में टेक्नोक्रेटस टी.आई.टी. कॉलेज के केम्पस में किया गया। इस अवसर पर टी.आई.टी. कॉलेज के चीफ पेट्रोन डॉ. आर.आर. करसोलिया, म.प्र. ताईक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव, राजेश यादव, संस्था के डायरेक्टर, डॉ. पी.के.पाण्डे, डॉ. अनुराग चौवे, म.प्र. ताईक्वांडो संघ के तकनीकि चेयरमैन दिलीप थापा, पी.अहमद अली की उपस्थिति में संमपन्न हुआ। उद्वघाटन समारोह के अवसर पर मंत्री जी ने खिलाडियों को खेलों का महत्व को बढावा देते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में खेलने की शुभकॉमनाऐं दी।

टेक्नोक्रेटस टी.आई.टी. कॉलेज के र्स्पाेटस ऑफिसर आर.के. के अनुसार प्रतियोगिता में म.प्र. के 30 जिलों से लगभग 350 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया जा रहा है। आज शुरू हुई प्रतियोगिता में निम्नालिखित खिलाडियों ने पदक जीतकर अपने जिलों का नाम रौशन कियाः- पुरूष वर्ग में 54 किलो में भाविक लखवाल (इन्दौर) गोल्ड मेडिल, खिलन सिंह, (रायसेन) रजत पदक, आशिष सेन, (म.प्र.अकादमी) एवं योगेश नामदेव, भोपाल को कास्य पदक अर्जित किया, महिला वर्ग में 46 किलो ग्राम कु0पूजा गोमें, इन्दौर स्वर्ण पदक, कु0 दिृष्टि तियागी, भोपाल रजत पदक, कु नीतू बडदे, भोपाल, एवं कु0 प्रिया साहू जबलपुर, कास्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन्न 27 को सांय 6ः00 बजे श्री विश्वास सारंग राज्य मंत्री जी (स्वत्रंत प्रभार) म.प्र. शासन के मुख्य अतिथि में किया जावेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles