इंदौर: इंदौर जिला टीम ने 62वीं मप्र राज्य अंतर जिला मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई, कटनी में हो रही इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंदौर ने उज्जैन को 3-2 से हराया, इंदौर जिला टीम प्रशिक्षक गौरव नमन सिंह ने बताया कि इंदौर के वत्सल सोमण,आकाश चौहान से 14-21,17-21 से हार गए, इंदौर की आस्था शर्मा ने भूमिका वर्मा को 10-21, 21-18, 21-12 से हराया, प्रज्जवल मालाकार और नैवेद्य तोंडे, उज्जैन के आकाश चौहान और संदीप चौधरी से 19-21,17-21 से हार गए,
1-2 से पीछे होने के बाद इंदौर के नैवेद्य तोंडे ने वैभव जडिया को 21-19,21-14 से हराया, निर्णायक मैच में वत्सल सोमण और स्वाति सोलंकी ने गौरव राय और भूमिका वर्मा को 21-18, 22-20 से हराकर इंदौर को जीत दिलाई,
इंदौर ने क्वार्टर फाइनल में कटनी को 3-0 से हराया, वत्सल सोमण, प्रज्जवल मालाकार और नैवेद्य तोंडे एवं गौरी चित्ते ने अपने मैच जीते, इंदौर लगातार दूसरे साल फाइनल में हैं, फाइनल गत विजेता धार से है, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, सुधांशु व्यास, मनीष त्रिवेदी आदि ने इंदौर जिला टीम को बधाई दी है