भोपाल | क्रिश्चियन एमीनेंट इंदौर ने अंकुर अकादमी को दो विकेट से हराकर महापौर अंकुर लीग जीत ली। तीन दिवसीय फाइनल में इंदौर को 256 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आठ विकेट पर हासिल कर लिया। अंकुर मैदान पर इंदौर की ओर से स्वप्निल मिश्रा ने 96 रनों की पारी खेली। इससे पहले अंकुर ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वंदित जोशी ने पांच विकेट लिए। पुरस्कार वितरण महापौर आलोक शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, अंकुर अकादमी के संरक्षक एएस सिंहदेव और कोच ज्योतिप्रकाश त्यागी ने किया। स्वप्निल मिश्रा मैन आॅफ द फाइनल और मैन आॅफ द सीरीज, आर्या सूद बल्लेबाज, सार्थक सोनी गेंदबाज, युवराज सिंह तोमर विकेट कीपर, विनीत सहगल फील्डर और आदित्य तोमर अपकमिंग प्लेयर चुने गए।