इंदौर: इंदौर की आस्था शर्मा और कृति तिवारी ने माधवराव सिंधिया स्मृति 57 वीं मप्र राज्य जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोहरी सफलता हासिल की, आस्था शर्मा 19 वर्ष बालिका एकल में भी तीसरे स्थान पर रही, इंदौर के ओम पटेल ने 17 वर्ष बालक एकल में तीसरे स्थान पर रहने के साथ ही कृति तिवारी के साथ 17 वर्ष मिश्रित युगल खिताब जीता, आस्था शर्मा ने 17वर्ष बालिका एकल खिताब उलटफेर करते हुए अर्जित किया और कृति तिवारी के साथ 17 वर्ष बालिका युगल खिताब भी जीता, इंदौर के नैवेद्य तोंडे 17 वर्ष बालक एकल और इंदौर की आध्या जैन 19 वर्ष बालिका एकल में उपविजेता रहे,इंदौर के खिलाड़ी छाए रहे,
इंदौर में हुई स्पर्धा में इंदौर जिला विजेता आस्था शर्मा ने 17 वर्ष बालिका एकल फाइनल में पहले क्रम की धार की माही पवार को 21-11,21-12 से हराया, आस्था ने सेमीफाइनल में इंदौर की ही कनिका जाट को 21-10,22-20 से हराया, 17 वर्ष बालिका युगल फाइनल में आस्था शर्मा और कृति तिवारी ने पहले क्रम की माही गुप्ता और ग्वालियर की पाखी गुप्ता को 21-18,23-21 से हराकर उलटफेर किया
19वर्ष बालिका एकल फाइनल में माही पवार ने संयुक्त तीसरा क्रम प्राप्त इंदौर की आध्या जैन को 57 मिनट के मुकाबले में 21-11, 25-27,21-16 से हराया, सेमीफाइनल में आध्या ने आस्था शर्मा को 21-14,21-19 से और माही पवार ने इंदौर की नौदिता गुप्ता को 21-15,21-17 से हराया, क्वालीफायर आस्था ने क्वार्टर फाइनल में पहले क्रम की केया चंदानी को 24-22,21-16 से हराकर उलटफेर किया था, आस्था शर्मा, 19वर्ष बालिका एकल में नौदिता गुप्ता को 23-21,21-9 से हराकर तीसरे स्थान पर रही
इंदौर के नैवेद्य तोंडे 17 वर्ष बालक एकल के फाइनल में प्रणित सोमानी से 44 मिनट में 13-21,22-20,13-21से तीन गेमों में पराजित हुए, सेमीफाइनल में इंदौर जिला विजेता नैवेद्य ने दूसरे क्रम के धार के अवध बिल्लौरे को 21-12, 21-16 से और सोमानी ने पहले क्रम के इंदौर के ओम पटेल को एक घंटे के संघर्ष में 16-21, 21-14,21-19 से हराकर उलटफेर किया, नैवेद्य ने क्वार्टर फाइनल में भी संयुक्त तीसरे क्रम के धार के पार्थ भट्ट को 21-19, 21-19 से हराकर उलटफेर किया था,
इंदौर के ओम पटेल और कृति तिवारी ने 17 वर्ष मिश्रित युगल के फाइनल में अथर्व सक्सेना और पाखी गुप्ता को 21-15, 21-9 से हराया
इंदौर की अनुष्का शाहपुरकर 19 वर्ष बालिका युगल में भोपाल की गरिमा सप्रे और मिश्रित युगल में ग्वालियर के अगद बावेजा, कनिका जाट 17 वर्ष बालिका युगल में अवनी यादव एवं इंदौर की आरोही शुक्ला 17 वर्ष मिश्रित युगल में ग्वालियर के मयंक शर्मा के साथ सेमीफाइनल तक खेली, इंदौर के खिलाडियों को इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर.पी.सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, सुधांशु व्यास आदि ने बधाई दी हैं