इंदौर। शहर की 14 वर्षीय अद्विका अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित दक्षिण एशियाई यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अद्विका ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-15 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। अद्विका ने इस प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और मालदीव जैसी मजबूत टीमों को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
खास बात यह रही कि अद्विका पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं और एक भी मैच नहीं हारीं। अद्विका ने कहा, “टूर्नामेंट में खेलना और टीम का खिताब जीतना मेरे करियर के लिए एक बड़ा कदम है। मैंने रणनीति के साथ खेला और आत्मविश्वास बनाए रखा।”यह पहला मौका नहीं है जब अद्विका ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीता हो। इससे पहले वह 2024 में जॉर्डन के अम्मान में रजत पदक और बेल्जियम के स्पा में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।शहर के शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा अद्विका हर दिन सुबह और शाम कड़ी ट्रेनिंग करती हैं।
वह स्पार्टनस टेबल टेनिस क्लब में कोच रोहन जोशी और रोशन जोशी से प्रशिक्षण लेती हैं। अद्विका का कहना है, “मैं मल्टीबॉल ट्रेनिंग के साथ ही सुबह ब्रीदिंग एक्सरसाइज और इंदौर टेनिस क्लब में स्विमिंग भी करती हूं, जिससे मेरी स्टैमिना बढ़ती है।”अब अद्विका की नजर जून से शुरू हो रहे घरेलू सत्रपर है। वह अंडर-15 और अंडर-17 वर्गों में राष्ट्रीय खिताब जीतने की तैयारी में जुटी हैं।