आईटीएफ मास्टर्स एम टी 400 झझर, हरियाणा 2025
इंदौर: इंदौर की हरप्रीत गिल बाजपेयी ने झझर, हरियाणा में आयाजित की गई आईटीएफ मास्टर्स एम टी 400 टेनिस टूर्नामेन्ट में शानदार प्रदर्षन करते हुए महिला 35़ एकल वर्ग का खिताब जीता तथा साथ ही साथ मिक्स डबल्स में आदित्य खन्ना के साथ जोड़ी बनाते हुए मिक्स डबल्स का भी खिताब जीत लिया। हरप्रीत ने 35़ महिला एकल में कोमल अग्रवाल को 6-0, 6-1 से हराया तथा गिरिजा वड़नेकर को 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीत लिया।
हरप्रीत एवं आदित्य की जोड़ी ने गिरिजा-सुनील को 6-0, 6-3 से हराया फिर कोमल-दीपक की जोड़ी को 6-0, 6-2 से परास्त कर मिक्स डबल्स चैम्पियन बने। हरप्रीत की इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेष टेनिस संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी।