भोपाल। राजधानी के अश्विन डेनियल राज्य स्तरीय शतरंज अंडर-25 प्रतियोगिता में उपविजेता रहे हैं जबकि इंदौर के हर्ष जरिया चैंपियन बने। रीवा में खेली गई इस प्रतियोगिता में भोपाल के रेवांश वैद्य ने तीसरा एवं प्रज्ज्वल सुहाने ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। मध्यप्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हर्ष जरिया ने सबसे ज्यादा सर्वाधिक 4.5 अंक लेकर राज्य चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अश्विन डेनियल और रेवांश वैद्य एक समान 4-4 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सागर के शुभम परेटा भी 4 अंक चौथे स्थान पर रहे। प्रज्ज्वल सुहाने 3.5 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहे। ग्वालियर के अथर्व वाजपेयी 3 को छठवां स्थान मिला। मप्र शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना ने बताया कि शीर्ष-4 खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता के लिए मप्र टीम में शामिल किए गए हैं। यह प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर में खेली जाएगी।