इंदौर: इंदौर की स्वाति सोलंकी ने 77 वीं मप्र राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में महिला एकल और मिश्रित युगल खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की, इंदौर के अनिकेत परदेशी ने पुरुष एकल में तीसरा स्थान प्राप्त किया, कटनी में हुई इस स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में इंदौर जिला विजेता स्वाति सोलंकी ने केया चंदानी को 21-12,21-12 से हराया, स्वाति स्पर्धा में अपराजित रही, सभी एकल मैच जीते, मिश्रित युगल फाइनल में स्वाति सोलंकी और धार के यश रायकवार ने प्रणिका होल्कर और अनुज काले को 55 मिनट में 21-11,19-21,21-14 से पराजित किया, पुरुष एकल में तीसरे स्थान के मुकाबले में अनिकेत परदेशी ने मंत्र सोनेजा को 21-19,21-11 से हराया, पुरुष एकल खिताब बड़वानी के रिषभ राठौर ने दूसरी बार जीता, इस सफलता पर इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, सुधांशु व्यास, मनीष त्रिवेदी आदि ने स्वाति सोलंकी को बधाई दी हैं