39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

इंडस्ट्री के विस्तार से बढ़ रही स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की मांग

हाल के वर्षों में देश और विदेश में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में तेजी से विस्तार हुआ है। देश में लोकप्रिय खेल क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का बड़े पैमाने पर आयोजन शुरू हुआ है और इन्हें प्रोत्साहन भी मिल रहा है। इसके विस्तार से इसमें कॅरिअर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। इस इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार के कॅरिअर विकल्प मौजूद हैं। इनमें से ही एक है स्पोर्ट्स मैनेजमेंट या खेल प्रबंधन।
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को खेल व मार्केटिंग या बिज़नेस के सम्मिलित रूप के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें मैनेजमेंट से लेकर फाइनेंस और लीग ऑर्गेनाइज करना तक शामिल है। खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कॅरिअर का अच्छा विकल्प हो सकता है। इस क्षेत्र के विस्तार से इसमें बेहतर जॉब की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 के अंत तक देश में करीब 8 लाख स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल की जरूरत होगी, जबकि वर्तमान में इसके सिर्फ 20 फीसदी प्रोफेशनल ही मौजूद हैं। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरिअर के लिए प्लानिंग, ऑर्गेनाइजिंग, डायरेक्टिंग, कंट्रोलिंग और लीडरशिप स्किल की जरूरत होती है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मूल रूप से स्पोर्टिंग इंस्टीट्यूशन या टीम को मैनेज करने का काम होता है। इसमें प्रोफेशनल को घरेलू या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को मैनेज करने का भी मौका मिलता है। इसमें कई तरह के काम शामिल हो सकते हैं। उदाहरण के लिए एथलीट और टीम की केअर या इवेंट प्लानिंग। स्पोर्ट्स मैनेजर स्पोर्ट्स पर्सन के साइंटिफिक ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाइन व मैनेज करने का भी काम करते हैं।
जॉब प्रॉस्पेक्ट
खेल संस्थानों में स्पोर्ट्स मैनेजर की मांग बढ़ी है। ऐसे में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल बतौर स्पोर्ट एजेंट, जनरल मैनेजर, एथलेटिक डायरेक्टर, इवेंट या फैसिलिटी मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा ये प्रोफेशनल शिक्षण संस्थानों या स्थानीय क्लब में जॉब कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी
इस क्षेत्र में किसी भी स्ट्रीम के छात्र कॅरिअर बना सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले छात्र स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं इसके अलावा छात्र इससे संबंधित कोर्स में प्रवेश लेकर भी इस क्षेत्र में कॅरिअर बना सकते हैं। कुछ संस्थान इसके सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं।
कमाई
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल का शुरुआती पैकेज 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह हो सकता है। हालांकि संस्थान के अनुसार यह ज्यादा भी हो सकता है। कुछ खेल ऐसे हैं, जिनका आयोजन बड़े स्तर पर होता है, उनमें शुरुआती सैलरी पैकेज 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह तक होने की संभावना होती है। अनुभवी प्रोफेशनल को 5 से 6 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज मिल सकता है।
प्रमुख संस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिज़नेस मैनेजमेंट, कोलकाता www.iiswbm.edu/
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर
www.lnipe.gov.in/
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, दिल्ली
www.igipess.du.ac.in/
जीवाजी यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, ग्वालियर
www.jiwaji.edu/distance-education.asp

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles