जोहानिसबर्ग। जसप्रीत बुमराह (54 रन पर पांच विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (44 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 194 रन पर ही समेट दी। इससे भारत के 187 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी के आधार पर केवल सात रन की बढ़त ही हासिल कर सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने सर्वाधिक 61 और वर्नोन फिलैंडर ने 35 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खतम होने तक एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। उसे ४२रनो की बढ़त मिली है। मुरली विजय १३ व् लोकेश राहुल १६ रन बनाकर खेल रहे है। जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे पार्थिव पटेल 16 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार हुए।