नागपुर। नागपुर का विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली रहा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक जो तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं उन सभी में उसे जीत मिली है। भारत ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था। यह वीसीए स्टेडियम में भी पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था। भारत ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की 107 गेंदों पर 124 रन की पारी के बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 255 रन पर आउट कर दिया।
दूसरे मैच में कोहली और धवन ने चटायी धूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर दूसरा मैच 30 अक्टूबर 2013 को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 6 विकेट पर 350 रन बनाए लेकिन भारत ने तब भी यह मैच 6 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) ने शतकीय पारियों की मदद से 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने शिखर धवन (100) और विराट कोहली (नाबाद 115) के सैकड़ों की मदद से तीन गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
तीसरे मैच में रोहित और रहाणे पड़ गए थे भारी
इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 1 अक्टूबर 2017 को खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 242 रन ही बना पाई। भारत ने रोहित शर्मा (125) और अंजिक्य रहाणे (61) की पारियों के दम पर 42.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर हालांकि विश्व कप में 25 फरवरी 2011 को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था।