एडिलेड।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 166 रनों की बढ़त मिल चुकी है जबकि अभी सात विकेट बचे हैं। चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने पहली पारी में सेंचुरी ठोकी थी, दूसरी पारी में 40 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। भारत फिलहाल मैच में ड्राइविंग सीट पर है, हालांकि नाथन लायन ने दिन के आखिरी ओवरों में विराट को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत की सांस दिलाई।
पहली पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर रोका
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी गई। रत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिल गई.पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 72 रन बनाए. इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 34, उस्मान ख्वाजा ने 28 और मार्कस हैरिस ने 26 रन बनाए. भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा इशांत शर्मा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली।
विराट का कमाल, दिग्गजों के ग्रुप में शामिल
भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन खास उपलब्धि हासिल की। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। राट ने शनिवार को भारत की दूसरी पारी में नाथन लियोन की गेंद पर 1 रन लेकर जैसे ही स्कोर को पांच पर पहुंचाया वैसे ही उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे हो गए। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में अपने नौवें टेस्ट में 59 से ज्यादा की औसत से ये रन पूरे किए। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 2 फिफ्टी लगाई। इनमें से चार शतक तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में लगाए थे।
विराट यह कमाल करने वाले चौथे भारतीय :
विराट यह कमाल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह करिश्मा सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं। इस सूची में तेंडुलकर 1809 रन बनाकर पहले क्रम पर हैं। लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1236 और द्रविड़ 1143 रन बना चुके हैं। वैसे तो वीरेंद्र सहवाग भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन इसमें से 83 रन उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से बनाए थे। वीरू ने इसके अलावा भारत की तरफ से 948 रन बनाए थे, इस तरह वीरू ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 1031 रन बना चुके हैं।