पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। एडिलेड टेस्ट की गलतियों से सबक लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन अब भारतीय गेंदबाज अपना दबाव बना रहे हैं। 55 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन है। बता दें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 31 रनों से जीता था। इस तरह सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त ले चुका है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में नए बने ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिच क्यूरेटर ने बताया था कि यह पिच वाका की तरह तेज और उछालभरी हैं। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में इस मैच के दो बदलाव हुए हैं। आर अश्विन और रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी और उमेश यादव को इस मैच में मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में पिछले मैच की ही टीम रखी है।
पर्थ टेस्ट में पहले दिन के खेल में अबतक कई रोमांचक पल देखने को मिले है। जब ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने शतकीय साझेदारी की थी, उस वक्त लग रहा था कि मेजबान टीम के हाथों में मैच है। लेकिन लंच के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। 112 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 130 पर दूसरा, 134 पर तीसरा और 148 रन पर चौथा विकेट गंवाया. पहले सत्र में बेखौफ नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी अब बैकफुट पर आ चुकी है। भारतीय गेंदबाज खेल पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।
भारत को चौथी सफलता मिल गई है। 16 गेंदों में 7 रन बनाकर पीटर हैंड्सकॉम्ब पवेलियन लौट गए हैं। ईशांत शर्मा की गेंद पर विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। 55 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन है। नए बल्लेबाज के तौर पर ट्रेविस हेड आए हैं।