एडिलेड। विराट कोहली की बेहतरीन ग्राउंड मे से एक एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड के साथ विराट कोहली की यारी एक बार फिर कायम रही। उन्होंने अपने प्रिय मैदान पर वनडे करियर की 39वीं शतकीय पारी खेली तो महेंद्र सिंह धौनी ने मैच फिनिशर की अपनी भूमिका के साथ एक बार फिर पूरा न्याय किया। जिसके दम पर भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबर की। लक्ष्य का पीछा करने के मामले में दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों ने जब अपना कमाल दिखाया तो भारत के लिए 299 रन के स्कोर का पीछा करना भी बहुत आसान साबित हुआ। विराट कोहली ने 112 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, जबकि पिछले मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे धौनी ने 54 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेली और विजयी शॉट लगाकर वापस लौटे। भारत ने चार गेंद शेष रहते ही 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया।
भुवनेश्वर ने लिए 4 विकेट
भारत की इस जीत में तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार (45 रन देकर चार) और मोहम्मद शमी (58 रन देकर तीन) की भूमिका भी अहम रही, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी चार ओवरों में न सिर्फ रन गति पर रोक लर्गा बल्कि शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल सहित 4 विकेट भी लिए। शॉन मार्श के 131 रन और ग्लेन मैक्सवेल की 37 गेंदों पर 48 रन की उपयोगी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर 9 विकेट पर 298 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। मार्श ने 123 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। जवाब में विराट कोहली का एडीलेड ओवल के प्रति पुराना प्यार जाग उठा। भारतीय कप्तान ने इस मैदान पर अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। उन्होंने मैच में तब जिम्मेदारी संभाली जबकि शिखर धवन (28 गेंदों पर 32 रन) तेजतर्रार शुरुआत देकर पवेलियन लौट गए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को जेसन बेहरेनडोर्फ ने मिड ऑफ पर कैच कराया।
शॉन मार्श ने खेली शतकीय पारी
मार्श ने बीच के ओवरों में मोहम्मद सिराज की गेंदों की जमकर धुनाई की। सिराज ने दस ओवर में 76 रन दिए। वह करसन घावरी (11 ओवर में 83 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 1975 में) के बाद अपने पदार्पण मैच में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विकेट हालांकि नियमित अंतराल पर गिरते रहे। हैंड्सकॉम्ब (20) को 28वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने चकमा दिया और धौनी ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की। हैंड्सकॉम्ब ने हालांकि मार्श के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 22वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। मार्श ने मार्कस स्टोइनिस (29) के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। शमी ने 37वें ओवर में स्टोइनिस को पवेलियन भेजा जिसके बाद मैक्सवेल क्रीज पर आए। मैक्सवेल ने पांच चौके और एक छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 200 रन तक पहुंचाया। इस बीच मार्श ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। भुवनेश्वर ने 48वें ओवर में मैक्सवेल और मार्श को आउट किया जिससे ऑस्ट्रेलिया 300 रन के पार नहीं पहुंच सका। आखिरी तीन गेंद में हालांकि नाथन लॉयन ने 10 रन बनाकर टीम को उसके करीब पहुंचा दिया।
यह भी देखें –