32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

INDvsWI: टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने कहा- मौके भुनाने आया हूं, हार्दिक को हटाने नहीं

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) टीम में मिलने वाले मौकों को भुनाने के लिए तैयार हैं. वे अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हार्दिक पांड्या चोट के बाद सर्जरी के कारण करीब एक महीने से क्रिकेट से दूर हैं. पांड्या के टीम में न रहने के कारण ही शिवम दुबे को शुक्रवार से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच शुक्रवार (6 दिसंबर) से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मुंबई के इस ऑलराउंडर ने अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जो सभी बांग्लादेश के खिलाफ थे. उसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट था.

शिवम दुबे ने कहा, ‘मुझे मौका मिला है और मैं अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मुझे अपने देश के लिए काम करना है और मैं इसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा. मुझे नहीं लगता कि यह हार्दिक को हटाने का मौका है.’

शिवम दुबे ने कहा कि कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हर कोई मेरा उत्साह बढ़ा रहा है. कप्तान और टीम प्रबंधन से काफी सहयोग मिल रहा है और यह मेरे लिए बहुत ही शानदार है. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है, इसलिए मैं ड्रेसिंग रूम में खुश और तनावमुक्त महसूस करता हूं.’

शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी स्किल को लेकर कहा, ‘ऑलराउंडर होना हमेशा मुश्किल होता है. मेरे लिए बतौर ऑलराउंडर सबसे अहम अपना फिटनेस स्तर बरकरार रखना होता है, क्योंकि आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने की जरूरत होती है. इसलिए फिटनेस बनाए रखना सबसे मुश्किल काम होता है.’

शिवम ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच आसान नहीं होंगे, क्योंकि वे एक अच्छी टी20 टीम है. दुबे ने कहा, ‘उनके (वेस्टइंडीज) के पास एक अच्छी टी20 टीम है, लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है. मुझे लगता है कि भारत विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है और हम सीरीज जीतेंगे.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles