भोपाल। हरिभूमि ने नवदुनिया को नौ विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर नवदुनिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। जिसमें अनूप 25, प्रभात 19 और मुकेश ने 18 रन की पारी खेली। हरिभूमि की ओर से मधुर ने 4 विकेट चटकाए। जबकि राहुल, वेद ने 2-2 और कप्तान कृष्णा पांडे ने एक सफलता हासिल की। जवाब में हरिभूमि की टीम ने 11 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें शिव ने नाबाद 52 और ओमप्रकाश ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली। प्रभात को एक सफलता मिली।
दिन के दूसरे मैच में ज्योतिरादित्य अकादमी ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसमें सिद्धार्थ ने 42, मोहित ने 34 और साबिर ने 18 रन बनाए। पीयू गुर्जर और गौरव को 2-2 विकेट मिले। जबकि मोहित, समय और अनुभव ने 1-1 विकेट झटका। जवाब में एनसीसीसी ने एक विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें अनुपम गुप्ता ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि जयदेवनानी 34 और अब्दुल समध ने 37 रनों की पारी खेली। मधुर डिजीआना मैन आफ द मैच रहे। उन्हें राजीव गांधी कॉलेज के सचिव सैयद साजिद अली, कर्मचारी नेता सीएस परसाई, बिंद्रावन गॉर्डन के संचालक अतुल बुदोलिया और दामोदर प्रसाद आर्य ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
जागरण विरुद्ध पत्रिका सुबह 9:00 बजे
पहला फाइनल मैच
मेट्रो पोस्ट वि. डेली टुडे दोपहर 12:30 से