भोपाल। धीरेन देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20वीं अखिल भारतीय रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने एकल सेमीफाइनल में चित्तौडग़ढ़ के राजेश प्रजापति को 21-19 और 21-18 से हराया। जबिक युगल सेमीफाइनल में धीरेन ने विनय माहेश्वरी तथा मिश्रित युगल में सपना तिवारी को साथ लेकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में सुचिता गावड़े और रागिनी चौरसिया ने प्राची रावत और जयपुर की कुसुम मीना की जोड़ी को 21-15, 21-17 से हराकर युगल खिताब अपने नाम किया। स्पोर्ट्स ग्रुप में विजय प्रभात शुक्ला और रामकृष्ण यदुवंशी की जोड़ी चैंपियन बनी। जबकि एकल फाइनल में प्रभात और यदुवंशी आमने-सामने होंगे। दूसरे दिन सभी खिलाडिय़ों से भारत के सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद और उप संचालक खेल बालूसिंह यादव ने परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी सोमवार दोपहर 12.00 बजे करेंगे।
परिणाम एक नजर में
पुरुष युगल
धीरेन देसाई-विनय माहेश्वरी विवि कमलेश राठौर-मनोज मिश्रा 21-16, 21-12
राजेश प्रजापति-आकाश पारेख विवि सचिन रावत- चंद्रशेखर अग्रवाल 21-19, 21-18
कार्तिक श्रीवास्तव- राहिल खान विवि आशु- अतुल थेटे 21-9, 21-11,
धीरेन देसाई-विनय माहेश्वरी विवि राजेश भट्ट-आरके यदुवंशी 21-18, 21-14
मिश्रित युगल
धीरेन देसाई-सपना तिवारी विवि राजेश प्रजापति- कुसुम मीणा 21-7, 21-6
सचिन रावत-प्राची रावत विवि राजेश भट्ट सुचेता गावड़े 17-21, 21-9, 21-4
एकल ओपन
धीरेन देसाई विवि राजेश प्रजापति 21-19, 21-18
सचिन रावत विवि मनोज मिश्रा 21-19, 21-16
स्पोट्र्स ग्रुप युगल
विक्रम-पीसी रजक विवि विवेक साध्य प्रभात शुक्ला 21-16, 21-15
शशि शेखर-पंकज जैन विवि कृष्ण मोहन तिवारी- केके 21-11, 21-12
साद सिद्ददीकी-नवेद इशरत विवि कृष्णा पांडे- मुकेश विश्वकर्मा 21-16, 21-10
शशि शेखर-पंकज जैन विवि विक्रम-पीसी रजक 21-17, 21-11
रामकृष्ण यदुवंशी- विजय प्रभात शुक्ला विवि साद-नवेद 21-6, 21-9
रामकृष्ण यदुवंशी- विजय प्रभात शुक्ला विवि शशि शेखर- पंकज जैन 21-12, 21-16