भोपाल।21वां राज्य स्तरीय आईईएस ग्रुप इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और आईएस ग्रुप के चेयरमेन बीएस यादव उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन मुकाबला मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाेपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की टीमें भी हिस्सा लेंगी। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में सिर्फ और सिर्फ मीडिया से जुडे़ कर्मचारी खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। सभी मैच सफेद पोशाक में लाल गेंद से टी-20 फार्मेट में होंगे। इसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 3 जनवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक टीमें आयोजन सचिव नवेद इशरत, अब्दुल अजीज मुन्ने, इंद्रजीत मौर्य, ललित कटारिया और डा. सुशील सिंह ठाकुर से संपर्क कर सकती हैं।