भोपाल। आनंद विहार, जीवी पंत और आर्मी पब्लिक स्कूल ने इंडिपेंडेंट कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने-अपने लीग मुकाबले जीत लिए हैं। एनसीसी मैदान पर बुधवार को आनंद विहार स्कूल ने महात्मा गांधी स्कूल को 5-0 के अंतर से हराया। आनंद विहार स्कूल के लिए अकरम ने हैट्रिक सहित चार गोल किए। यह इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक है। अकरम के अलावा आदित्य सिसोदिया ने भी एक गोल किया। दिन के दूसरे मुकाबले में जीवी पंत स्कूल ने सेंट जोसेफ स्कूल कोलार को 1-0 से हराया। यह गोल असीम के बूट से आया। आखिरी मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने क्वीन मैरी को 4-0 से हराया। आर्मी स्कूल के लिए शिव सागर ने दो गोल किए। अन्य दो गोल प्रशांत और मुस्तफा ने किए।
आज के मुकाबले
विवेकानंद विद्यापीठ बनाम डीएवी स्कूल
माउंटफोर्ट विरुद्ध जवाहर लाल नेहरू स्कूल
सेंट जेवियर बनाम सेंट पाल स्कूल