32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रोचक खबर-मुफलिसी में कटा मारिया शारापोवा बचपन

रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 35 डब्ल्यूटीए टाइटल्स जीते हैं, जिसमें चारों ग्रैंड स्लैम शामिल हैं। वह साल 2005 में दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। इस टेनिस सुंदरी का बचपन काफी अभावों में बीता था। आलम ये रहा कि पिता की नौकरी छूट चुकी थी। हालात ये हो गए कि घर चलाने तक को पैसे नहीं बचे। पिता ने परिस्थितियों से उबरने के लिए कई छोटी-छोटी नौकरियां कीं।
जब शारापोवा 6 साल की हुईं तो अकेडमी ज्वाइन करने के लिए पैसों की किल्लत सामने आ गई। रूस में टेनिस की ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं तो पिता जॉब छोड़ अमेरिका चले गए।कुछ समय बाद मारिया एक टेनिस अकादमी से जुड़ गईं। यहां उन्हें स्कॉलरशिप भी मिलने लगी। इसी अकादमी में शारापोवा ने पहली बार सेरेना और वीनस विलियम्स को खेलते देखा था। शारापोवा ने सन् 2001 में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू किया। टेनिस स्किल इतनी शानदार रही कि महज 17 साल की उम्र में विंबलडन फाइनल में अमेरिकन टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को हरा सनसनी मचा दी थी। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मारिया शारापोवा पर ड्रग्स लेने के आरोप में दो साल का बैन लग चुका है, जिसके बाद से वो टेनिस कोर्ट से बाहर रह चुकी हैं। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने रूसी टेनिस स्टार मारिया को दो साल के लिए उन पर बैन लगा दिया था। हालांकि अक्टूबर में इस बैन को 15 महीने का कर दिया गया। इस साल 25 अप्रैल 2017 को उनका बैन खत्म हो गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles