भोपाल। अमेरिकाके ग्रैंड मास्टर और टॉप सीड तेमूर गारेएव (6.5 अंक) ने भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के सात चक्रों के बाद एकल बढ़त बना ली है। वहीं रूस के रोजुम इवान, तजाकिस्तान के खुसेंखोजेव मोहम्मद, मलेशिया के ली तियान, वियतनाम के डुक हो, भारत के हिमांशु शर्मा, राहुल संगमा और गिरीश कौशिक 6-6 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। स्पर्धा में सोमवार को अमेरिकन विश्व रिकाॅर्ड धारी ग्रांड मास्टर तेमूर गारेएव ने इटली के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो पर जोरदार जीत दर्ज करते हुए खिताब की ओर अपना मजबूत कदम बढ़ाया। 37 चालों तक चले इस मुकाबले में डेविड को एक गलती भारी पड़ गई, जब 35वीं चाल में उनका राजा कमजोर स्थित में था और तेमूर ने दोनों हाथी और ऊंट से सयुंक्त आक्रमण किया। इस दौरान सांसद आलोक संजर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
भारतीय खिलाड़ी हिमांशु और राहुल से उम्मीदें यहां दूसरेटेबल से लेकर चौथे टेबल तक के मुकाबले बराबरी पर छूटे। ऐसे में टेबल नंबर 5 से 8 तक जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को फायदा मिला। दूसरे टेबल पर रूस के रोजुम इवान और तजाकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर खुसेंखोजेव मोहम्मद, तीसरे टेबल पर भारत के गिरीश कौशिक और वियतनाम के डुक और भारत के युवा अर्जुन एरगासी और टर्की के सुआत अटालिक ने ड्रा मुकाबले खेले। भारत के लिए हिमांशु शर्मा की हमवतन बाला चन्द्र प्रसाद और राहुल संगमा की ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मास्टर अलेक्जेंडर व्होल के खिलाफ जीत ने भारत के लिए कुछ उम्मीद तो जरूर कायम की है, लेकिन मंगलवार को ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।