भोपाल | अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भोपाल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांता श्रवण में गुरुवार को इस चैंपियनशिप का शुभारंभ होगा। स्पर्धा में मंगलवार को इटली के डेविड अल्वर्टो, तुर्की के एटालिक सुहाक, कजाकिस्तान के खुशमेदेव मोहम्मद, फ्रांस के स्माइना और बांग्लादेश के अब्दुल कासिम और मोहम्मद मासूम राही भोपाल पहुंचे। यह पहला मौका है जब भोपाल में 17 देशों के खिलाड़ी अपनी-अपनी सटीक चालें चलेंगे। इसमें प्रतिभागियों के बीच 10.18 लाख रुपए की इनामी राशि दांव पर होगी। स्पर्धा में भारत की ओर से ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा और अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख भारतीय चुनौती पेश करेंगे।