35.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

अर्न्तराष्ट्रीय मास्टर अतानु लहरी ने सिखायें शतरंज के गुरू

भोपाल। एकेडमी ऑफ चेस एज्यूकेशन भोपाल में दो दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें, शतरंज के अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर अतानु लहरी ने भोपाल के 40 खिलाड़ियों को शतरंज खेल की बारिकियाँ सिखायी, भोपाल के शतरंज खिलाड़ी भोपाल ग्रैन्ड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियाँ कर रहें है। इस अवसर पर दीमागी दंगल शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें ओपन वर्ग में एस.एस. चेस प्रथम इण्डिया गेट दूसरे एवं टू नाइट्स टीम तीसरे स्थान पर रही। स्कूल वर्ग मे ंएस की टीम वी-2 प्रथम इनविन्सेबल टीम दूसरे तथा डीपीएस स्कूल तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को नगद, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles