नवी मुंबई: विंटेज क्रिकेट की चमक, जोशीले स्पेल और अविस्मरणीय क्षणों के साथ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (आईएमएल) का आगाज हुआ। शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग थ्रिलर में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन सेहराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर इंडिया मास्टर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू की ओपनिंग जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी। सचिन ने इसुरु उदाना के पहले ओवर में दो शानदार चौके जड़े और दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, वह जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। बिन्नी ने 31 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि गुरकीरत 32 गेंदों में 44 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन असली धमाका यूसुफ पठान ने किया।
यूसुफ ने अपनी पावर-हिटिंग से पुराने दिनों की याद ताजा कर दी। उन्होंने महज 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके शामिल थे। सुरंगा लकमल ने श्रीलंका के लिए 2 विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के हमले के आगे बेबस नजर आए। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान संगकारा ने 30 गेंदों में 51 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और लाहिरू थिरिमाने (24 रन, 17 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
हालांकि, इरफान पठान के स्पेल ने खेल का रुख बदल दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों में संगकारा और चतुरंगा डी सिल्वा के विकेट झटक लिए, जिससे श्रीलंका की टीम दबाव में आ गई। इसके बावजूद, असेला गुनारत्ने (37 रन, 25 गेंद) और जीवन मेंडिस (42 रन, 17 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर मुकाबले को फिर से रोमांचक बना दिया। इसुरु उदाना ने 7 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेलकर मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया।
श्रीलंका को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन अभिमन्यु मिथुन ने दबाव में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए और इंडिया मास्टर्स को 4 रन से यादगार जीत दिलाई। संक्षिप्त स्कोर: इंडिया मास्टर्स 222/4 (स्टुअर्ट बिन्नी 68, युसूफ पठान 56 नाबाद, गुरकीरत सिंह मान 44, युवराज सिंह 31 नाबाद; सुरंगा लकमल 2/34) ने श्रीलंका मास्टर्स 218/9 (कुमार संगकारा 51, जीवन मेंडिस 42, असेला गुणारत्ने 37; इरफान पठान 3/39, धवल कुलकर्णी 2/34, अभिमन्यु मिथुन 2/41) इंडिया मास्टर्स 4 रन से जीता। दीपक शर्मा (खेल समीक्षक)