भोपाल। अन्तर्राष्ट्रीय ओपन रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता-2016 का गरीमापूर्ण उदघाटन दोपहर 3ः00 बजे श्री ऋषि शुक्ला, पुलिस महानिदेशक, म.प्र. शासन के मुख्य आथित्य एवं श्री भरत सिंह चौहान, अध्यक्ष कामन वेल्थ चैस ऐसोसिएशन की विशेष उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर म.प्र. शतरंज संघ के अध्यक्ष, श्री सुनिल बंसल जी उपस्थित रहे। प्रथम चक्र में सभी वरियता प्राप्त खिलाड़ियों अपने-अपने मैच आसानी से जीतकर 1-1 अंक प्राप्त किया।
पहले राउंड में सभी वरीयता प्राप्त शीर्ष खिलाड़ियों नें आसान जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है । शीर्ष ग्रांड मास्टर श्रीराम झा नें बड़ी ही आसानी से तनिश केकरे को पराजित किया इसी प्रकार इंटरनेशनल मास्टर रवि तेजा नें सागर लालवानी को एफीडे मास्टर मेहर चिन्ना रेड्डी नें हर्षना पिल्लई को एफीडे मास्टर अंकित गजवा ने युग कटारिया को एफीडे मास्टर श्रीनाथ राव नें अर्चित अग्रवाल को एइंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें याशिता जेटवानी को ए इंटरनेशनल मास्टर चक्रवर्ती रेड्डी नें अर्णव श्रीवास्तव को पराजित कियाए शीर्ष महिला खिलाड़ी वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एलेक्ट अमृता मोकल नें आर्यन अग्रवाल को पराजित किया । इस प्रतियोगिता के मध्य प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर नोर्म होल्डर अर्जुन तिवारी नें भी अदित्य तिवारी को हराकर आसान जीत दर्ज की । दस राउंड की इस प्रतियोगिता में कल सुबह 10 बजे और 4 दोपहर 4 बजे से राउंड 2 और 3 खेले जाएंगे ।
ग्रेंड मास्टर श्रीराम झा, इंटरनेशनल मास्टर रवि तेजा, फिडे मासटर मेहर चिन्ना, अंकित गजवा, श्रीनाथ राव, अनूप देशमुख अमृता मोकल और अर्जुन तिवारी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां शुरू हुई भोपाल इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन एक-एक अंक लेकर बढ़त बना ली है। प्रतियोगिता बंसल कालेज के सभागार में आयोजित की जा रही है। इसका उद््घाटन पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला और कामनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर मप्र शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल और सचिव कपिल सक्सेना भी उपस्थित थे।
दस चक्रों वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन श्रीराम झा ने तनिश केकरे को हराया। रवि तेजा ने सागर लालवानी को, मेहर चिन्ना ने हर्षना पिल्लई, अंकित गजवा ने युग कटारिया, अनूप देशमुख ने याशित जेटवानी, श्रीनाथ राव ने अर्चित अग्रवाल, अमृता मोकल ने आर्यन अग्रवाल तथा अर्जुन ने आदित्य तिवारी को हराया। पहले दिन के अन्य विजयी खिलाड़ियों में मनोज मिश्रा, सुभाष श्रीवास्तव, अशोक विश्वकर्मा, अश्विन डेनियल, अभिसार शाकल्य, अनुज शिवयात्री, सुदर्शन माल्गा, अंचित व्यास, संगीत मांडरे, चेतन्य अवध, दिनेश गुप्ता, रुपेश भागल, आशीष शाह, आयुष मेहता, आदित्य बांदेकर, सुमित सिक्का, प्रकाश यादव, मनोज नागले, भरत बैरागी, देवांग बिसानी, नित्यता जैन, आरएस ठाकुर , अंशुल सक्सेना, हनी छावडिया, नितिन जैन, दिव्यांश मुकाती, वरुण शर्मा, चित्रांश श्रीवास्तव, दीपक सोनी, आलोक नागदेव, आदित्य आचार्य, अर्जुन मेहरा अनुज सक्सेना और सुयश शर्मा शामिल हैं। सभी ने एक-एक अंक हासिल किए।