देवास: मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि कोरिया में 18 से 23 जून 2024 तक खेली गई इंचियोन कोरिया कप अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास के खिलाड़ी जय मीणा एवं आध्या तिवारी ने मिक्स डबल्स में जापान से हुए संघर्षपूर्ण मैच में परास्त होकर कांस्य पदक जीता।भारतीय टीम के कोच गौरव कदम थे।
खिलाड़ियों के कांस्य पदक जीतने पर प्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ की अध्यक्ष गौरीसिंह, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, जिला पंचायत सी ई ओ हिमांशु प्रजापति, उपाध्यक्ष डॉ समीरा नईम, राधेश्याम सोलंकी, दे वि प्रा के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, श्रीकांत उपाध्याय, जिला सॉफ्टटेनिस संघ के अध्यक्ष महेश चौहान, एस एन नामदेव, अभिमन्यु यादव, मनीष जायसवाल,प्रीति पवार,कमल ठाकुर, विपुल चौहान आदि बधाई दी।