भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित, यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित एवं इंडियन ऑयल द्वारा सह प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैम्पियनशिप में बालक वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रिश पटेल को पहले ही दौर में जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग में अमेरिका की श्रिया अतुरू ने सातवीं वरीयता प्राप्त हृदया शाह को हराकर उलटफेर किया।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस टेनिस चैंपियनशिप के बालक वर्ग के पहले दौर में शीर्ष क्रम के क्रिश पटेल ने क्वालीफायर चिराग दुहान को कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 6-4 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं प्रथम दौर के अन्य मुकाबलों में वंश कपूर ने मोहित बोंदरे को 6-4, 6-2 से, हिरक वोरा ने समर रैना को 6-1, 7-5 से, गिरीश चैघुले ने यश चैरसिया को 6-2, 6-2 से पराजित कर अंतिम सोलह में स्थान पक्का किया।
बालिका एकल के प्रथम दौर के मुकाबले में अमेरिका की श्रिया अतुरू ने सातवीं वरीयता प्राप्त ह्रदया शाह को तीन सेटों के कड़े संघर्ष के बाद 7-5, 4-6, 6-4 से मात दी और अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका एकल के अन्य मुकाबलों में श्रेया गुलिया ने रिया उबोविया को 6-1, 6-1 से, दिव्या भारद्वाज ने स्थानीय खिलाड़ी अमिषी शुक्ला को 6-2, 3-6, 6-4 से मात दी। वहीं वैशाली अडकर ने रैना जाफर को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
नील-आशीष युगल के क्वार्टर फानल में पहुंचे
मंगलवार से युगल वर्ग के मुकाबले भी शुरू हो गए है। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में स्थानीय खिलाड़ी नील गरुड़ व आशीष सिन्हा ने तनिक गुप्ता व प्रांजल तिवारी को 6-3, 7-5 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के निखिल निरांजन व प्रसन्ना बागड़े ने उदित गोगोई व रिषि जलोटा को 6-2, 6-0 से, दूसरी वरीयता प्राप्त दीपेंद्र ग्रेवाल व कबीर हंस ने वंश कपूर व समर रैना को 6-4, 6-1 से, तीसरी वरीयता प्राप्त तेजस्वी मेहरा व ईशान सेठी ने थेामस ब्रून व इकबाल खान को 6-2, 6-1 से, चैथी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी डेनिम यादव व तारूष बगाई ने स्थानीय खिलाड़ी दीप मुनीम व हिरक वोरा को 6-2, 7-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी देखें – अजय के विस्फोट अर्धशतक से एनएसटी की विजय, पहली बार फाइनल में
बालिका युगल में स्थानीय खिलाड़ी अमिषी शुक्ला ने पार्वती पारिख के साथ खेलते हुए पहले दौर के मुकाबले में नेपाल की प्रेरणा कोईराला व भारत की सुखमणी साहोटा को 7-6, 6-3 से मात देकर अंतिम आठ में स्थान सुनिश्चित किया। इसी तरह दूसरी वरीयता प्राप्त सराह देव व प्रेरणा विचारे ने ईशिता सिंह व रैना जाफर को 6-3, 6-0 से, चैथी वरीयता प्राप्त जसमीत कौर ग्रेवाल व विपासा मेहरा ने रेशमा व हितवी चैधरी को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी और अंतिम आठ में स्थान सुनिश्चित किया।