भोपाल। भारत सरकार के निर्देशानुसार म0प्र0 शासन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं म0प्र0 गृह विभाग द्वारा पद्म पुरस्कार हेतु इच्छुक आवेदकों से दिनांक 23ण्07ण्2019 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक आवेदक जोकि पदम पुरस्कार हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे कार्यालयीन समय व दिवसों में कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारीए अंकुर खेल परिसर 6 नं स्टापए शिवाजी नगर भोपाल से विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।