भोपाल। प्रदेश के प्रशिक्षकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और अन्य विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सतत रूप से प्रयासरत हैं। खेल मंत्री के प्रयासों में आज एक कड़ी ओर जुड़ी जब इंडियन ऑयल कार्पोरेशन तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के मध्य एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। अनुबंध पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से श्री जी.के. खानदाते, डिप्टी जी.एम., एच.आर-सी.एस.आर. ने तथा खेल विभाग की ओर से संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस. एल. थाउसेन ने हस्ताक्षर किए। खेल मंत्री की पहल पर आईओसी से एक वर्ष के लिए सीएसआर फंड के तहत मिलेगी एक करोड़ की राशि
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने बताया कि अनुबंध के तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा प्रदेश के खेल प्रशिक्षकों की उच्च स्तरीय प्रशिक्षण तथा अन्य विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए एक करोड़ की राशि एक वर्ष के लिए खेल विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। खेल मंत्री द्वारा खिलाड़ियों के हित में उठाए जा रहे कदमों में यह एक सराहनीय और कारगर पहल है।