29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

आईपीसीए ने जीता भेल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट, सेंट माइकल को 7 रनों से हराया

भोपाल। गौतम रघुवंशी (61) के अर्धशतक और संकेत (चार विकेट) की सटीक गेंदबाजी की मदद से आईपीसीए ने सेंट माइकल को सात रनों से हराकर भेल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। भेल मैदान पर रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में आईपीसीए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जेपी यादव (8) और शम्मी दीवान (10) सस्ते में निपट गए। ऐसे में गौतम रघुवंशी (61) अौर रितेश गुडगे (33) ने पारी को संभालकर स्कोर को 9/177 रन पहुंचाया। सेंट माइकल की ओर से सलमान बेग ने तीन विकेट लिए। जवाब में सेंट माइकल की टीम 9/170 रन ही बना सकी। उसकी ओर से अंबर हसन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अरबाज कुरैशी ने 35 रन बनाए। आईपीसीए की ओर से संकेत ने ओवर हैट्रिक समेत चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जेपी यादव मैन ऑफ द सीरीज बने। मैच के बाद भेल के महाप्रबंधक विनय निगम ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान भेल के पूर्व खिलाड़ी संजय पांडे, सत्येंद्र यादव, मोहसिन हसन, सरगम विश्वकर्मा, अब्दुल और रमाकांत यादव को भी सम्मनित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles