35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

आईपीसीए ने जीता राजा अली क्रिकेट खिताब

अंकुर अकादमी को 18 रन से हराया, सतीश, आदित्य और अनुपम के अर्धशतक
भोपाल। प्लेयर ऑफ द मैच अतुल कुशवाहा (73 रन और दो विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की मदद से आईपीसीए ने पांचवां राजा अली स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने अंतरराष्ट्रीय और रणजी खिलाड़ियों से सजी अंकुर क्रिकेट अकादमी की टीम को 18 रन के अंतर से हराया। बाबे आली मैदान पर सोमवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में आईपीसीए ने पहले तो 6/213 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अंकुर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों को 3/195 रन पर रोक लिया। उसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने ओपनिंग करते हुए 35 रन बनाए। जबकि दूसरे छोर के सलामी बल्लेबाज अब्दुल अकील अपना खाता भी नहीं खोला पाए। ऐसे में जेपी यादव और अतुल कुशवाहा ने पारी को संभाला। सतीश कुमार (51) ने भी अर्धशतक जमाया। अंकुर अकादमी के लिए प्रांजल पुरी ने दो विकेट लिए। जबकि रणजी क्रिकेटर ईश्वर पांडे, राहुल बाथम और अनुपम टोपो को एक-एक सफलता मिली। अंकुर अकादमी के लिए बल्लेबाजी करते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने 74 और अनुपम टोपो ने 72 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। आईपीसीए के लिए अतुल कुशवाहा ने दो विकेट चटकाए। जबकि सलमान के खाते में एक विकेट आया। उन्हें जिला खेल अधिकारी जोस चाको, भोपाल संभाग के कोच तारिक खान और अनवर उस्मानी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
चैंपियन ट्रॉफी के साथ आईपीसीए के खिलाड़ी।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
बल्लेबाज : जेपी यादव, गेंदबाज: प्रांजल पुरी, बेस्ट विकेटकीपर : आयुष, बेस्ट फील्डर : संकेत, मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अनुपम टोपो।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles