हैदराबाद | मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैलेंजर्स टीम दो गेंद पहले ही में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मंदीप सिंह (24) और क्रिस गेल (32) ने चैलेंजर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 के करीब की औसत से पहले विकेट के लिए आरसीबी के खाते में 52 रन जोड़े। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवा दिए। मंदीप छठे ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान के राशिद खान का शिकार बने, जबकि गेल सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुडा का शिकार बने। 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर अपने चिर-परिचित विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे गेल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा के पास डेविड वार्नर के हाथों लपके गए।
इसके बाद केदार जाधव (31) और ट्रेविस हेड (30) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य को मैच में बनाए रखने की पूरी कोशिश की। जाधव और हेड ने 10.83 की तेज रन गति से यह रन बटोरे। लेकिन जाधव दुर्भाग्यशाली रहे और बेन कटिंग के सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे राशिद खान ने ट्रेविस हेड को भी जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी और आईपीएल में अपना दूसरा विकेट लिया। यहां से चैलेंजर्स के विकेट लगातार गिरने शुरू हो गए। चैलेंजर्स के कप्तान शेन वाटसन (22) भी कुछ खास नहीं कर सके। राशिद के अलावा आशीष नेहरा ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 207 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह को मैच में शानदार पारी खेलने के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।