40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IPL 2018 : कॉलिन मुनरो को दिल्ली ने खरीदा, हैदराबाद में शामिल हुए युसूफ पठान

नई दिल्ली। आईपीएल की इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। नीलामी की शुरुआत भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से की गई, जिन्हें पंजाब ने 5 करोड़ 20 लाख में खरीदा। कॉलिन मुनरो को दिल्ली ने खरीदा, हैदराबाद में शामिल हुए युसूफ पठान। आईपीएल के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है। आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है। नीलामी की शुरुआत भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से की गई, जिन्हें पंजाब ने 5 करोड़ 20 लाख में खरीदा। लेकिन हैदराबाद ने उन्हें आरटीएम के जरिए अपने टीम में शामिल किया। वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पंजाब की टीम ने 7 करोड़ 60 लाख में खरीदा। कीरॉन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 5.40 करोड़ में रिटेन कर लिया है। पोलार्ड को राइट टू मैच के तहत मुंबई की टीम में शामिल किया गया। अब यहां देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजियां अपने पुराने खिलाड़ियों को एक बार फिर अपने साथ बनाए रखने की जद्दोजहद करेंगी या नए खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने अपने टीम में शामिल किया है। अब तक नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट और वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल अनसोल्ड रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles