नईदिल्ली । चेन्नई सुपर किंग्स ने (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर का गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और चेन्नई के बल्लेबाज ने दिल्ली के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रख दी। 212 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरो जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर रन आउट हो गए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए। पंत ने 45 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। वहीं विजय शंकर भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया। महेद्र सिंह धोनी ने टीम के लिए 22 गेंदों में 51 रन बनाए। यह इस सीजन धोनी का तीसरा अर्धशतक रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए फॉफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। शेन वॉटसन एक छोर से लगातार तेज गति से रन बनाने का काम कर रहे थे तो वहीं दूसरे बल्लेबाज समय लेकर उनका साथ दे रहे थे।
वॉटसन के साथ ओपनिंग करने आए फॉफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर विजय शंकर की गेदं पर कैच आउट हो गए। इसके अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने रैना को एक रन पर वापस भेज दिया। अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे वॉटसन को 70 के स्कोर पर अमित मिश्रा ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने रायडू के साथ मिलकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया।