चेन्नई। चेन्नई के आईपीएल फैन्स के लिए बुरी खबर! बीसीसीआई ने कावेरी विवाद को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि कावेरी जल विवाद को लेकर तमिनलाडु में तनाव का माहौल है जिसके चलते बोर्ड को यह फैसला लेना पड़ा।
बीसीसीआई ने कावेरी संकट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के लिए चार स्टैंड बाई शहरों का चयन किया है। आईपीएल सूत्रों के मुताबिक इन चार शहरों में विशाखापट्टनम का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा अन्य शहर हैं – त्रिवेन्द्रम, पुणे और राजकोट। इसके अलावा कल से 20 अप्रैल को होने वाले चेन्नई बनाम राजस्थान मैच की टिकटों की बिक्री शुरू होने वाली थी। टिकट बिक्री को टाल दिया गया है। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बाबत कहा है कि टिकटों की बिक्री के संबंध में आगे की सूचना दी जाएगी। आपको बता दें कि मंगलवार को चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान भी विरोध प्रदर्शन हुआ। मैच के दौरान मैदान पर प्रदर्शनकारियों द्वारा जूते फेंके गए। कुछ युवा प्रदर्शनकारी स्टेडियम के अंदर घुस गए और उन्होंने मैदान पर एक जोड़ी जूते फेंक दिए।