41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

IPL 2019: हैदराबाद ने पंजाब को 45 रन से हराया

हैदराबाद। आईपीएल का 48वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 45 रन से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। हैदराबाद के लिए वॉर्नर ने 81, मनीष पांडे ने 36 और साहा ने 28 रन बनाए। पंजाब के लिए आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए। मुरुगन और अर्शदीप को 1-1 सफलता मिली। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और मुकाबला 45 रनों से हार गई। वॉर्नर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। उनके अलावा पंजाब का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। मयंक अग्रवाल ने 27 और निकोलस पूरन ने 21 रन बनाए। क्रिस गेल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने पंजाब के 3-3 विकेट झटके। संदीप शर्मा के हाथ 2 सफलता लगी। अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं किंग्स XI पंजाब की टीम 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ 10 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है। प्लेऑफ की सिर्फ दो टीमें अभी निर्धारित हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित करा लिया है।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉनर्र, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।
किंग्स XI पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिमरन सिंह, आर अश्विन (कप्तान), मुजीब उर्र रहमान, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles