31.7 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

IPL 2019: पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हराया

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें संस्करण का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया। क्रिस गेल ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सरफराज खान 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। मयंक अग्रवाल ने 22, निकोलस पूरन ने 12 रन बनाए। मंदीप सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने 2, कृष्णप्पा गौतम और धवल कुलकर्णी ने 1-1 विकेट लिया।


जवाब में जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स को तूफानी शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 78 रन जोड़ दिए। अजिंक्य रहाणे के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा। वह 27 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। जब राजस्थान का स्कोर 108 रन था तभी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए और आर ​अश्विन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। बटलर ने 43 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पारी को 148 के स्कोर तक ले गए। इसी स्कोर पर सैमसन (30) को कुरैन ने अश्विन के हाथों कैच आउट करा दिया। इसी ओवर में सैम कुरैन ने स्टीव स्मिथ (20) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर राजस्थान को बड़ा झटका दे दिया।


इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का आना-जाना लगा रहा। मुजीब उर्र रहमान ने अपने एक ही ओवर में बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी को आउट कर राजस्थान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 56 रनों के अंदर गंवा दिए। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और बेहतरीन शुरूआत मिलने के बाद भी मुकाबला 14 रन के अंतर से गंवा बैठी। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सैम कुरैन, मुजीब उर्र रहमान और अंकित राजपूत ने 2-2 सफलाएं हासिल की। कप्तान आर अश्विन ने 1 विकेट लिया। क्रिस गेल को उनकी आतिशी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।


इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Rajasthan Royals (Playing XI): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

Kings XI Punjab (Playing XI): क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरैन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुजीब उर्र रहमान, अंकित राजपूत।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles