नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर इस जीत में हीरो बनकर सामने आए। शर्मा ने 12 गेंदों पर 37 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। उन्होंने 308.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस जीत के बाद अभिषेक ने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को धन्यवाद कहा। युवी ने अपने अंदाज में इस खिलाड़ी को जवाब भी दिया।
अभिषेक शर्मा ने युवराज को दिया श्रेय
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि उन्होंने आईपीएल से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की थी जिससे वह दमदार प्रदर्शन कर रहे है।, ‘‘यह (आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी) उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो मैंने इससे पहले की है। इसके लिए मैं अपने पिता, युवी पाजी (युवराज सिंह) और ब्रायन लारा को धन्यवाद करना चाहता हूं।’युवराज सिंह अभिषेक के मेंटॉर हैं। युवराज की तरह अभिषेक भी पंजाब की ओर से खेले हैं। अभिषेक ने युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग भी की है।
युवराज सिंह का मजेदार जवाब
इसी को लेकर युवराज सिंह ने क एक्स पर लिखा, ‘मैं तुम्हारे ठीक पीछे हूं लड़के…एक बार फिर तुमने अच्छा खेला, लेकिन आउट होने के लिए ये एक खराब शॉट था।’इसके साथ ही युवराज ने एक मीम भी शेयर किया जिसमें एक शख्स दूसरे को मारने के लिए दौड़ रहा है।’ युवराज सिंह पहले भी अभिषेक के खराब तरीके से आउट होने के कारण नाराज थे।
अभिषेक को बड़ा स्कोर बनाने का यकीन
अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘‘हमें पता था कि यह धीमी विकेट है लेकिन हम गेंदबाजों पर प्रहार करना चाहते थे क्योंकि शुरुआत में परिस्थिति गेंदबाजों के लिए मुश्किल थी।’’ अपने बड़ा स्कोर बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा स्कोर मायने रखता है लेकिन मैं आज अपनी लय को जारी रखना चहता था। उम्मीद है कि अगली बार बड़ा स्कोर बनाउंगा।’’