16.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

IPL 2024: Rishabh Pant को bcci ने IPL 2024 में खेलने के लिए पू्री तरह से फिट घोषित किया

नई दिल्ली: ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में खेलने के लिए पू्री तरह से फिट घोषित कर दिया है और वह इस सीजन में अब खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि वह टीम के कप्तानी का रोल अदा करेंगे या नहीं इस पर संशय है, लेकिन जैसा की दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली कह चुके हैं कि उन पर अभी ज्यादा बोझ नहीं डाला जाएगा ऐसे में शायद उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान का रोल निभाने को कहा जा सकता है। पिछले साल यानी 2023 में उनकी जगह दिल्ली के कप्तान की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर ने निभाई थी। इस बार भी हो सकता है कि वॉर्नर की यह जिम्मेदारी निभाएं, लेकिन टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत ही हैं। बात जब दिल्ली की कप्तानी की हो रही है तो इस टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान वीरेंद्र सहवाग रहे हैं तो वहीं जीत के मामले में उनसे ठीक पीछे ऋषभ पंत हैं। आइए आपको बताते है कि दोनों ने अब तक कितने मैच में कप्तानी की है और दोनों का विनिंग परसेंटेज क्या है।

सहवाग हैं दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल कप्तान
आईपीएल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स रखा था। बाद में इस टीम का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया। साल 2008 यानी पहले सीजन में इस टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे। सहवाग ने साल 2008 से लेकर 2012 तक इस टीम की कप्तानी की, हालांकि बीच-बीच में सहवाग के नहीं रहने पर इस बीच कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम की कमान संभाली थी। इस अवधि के दौरान सहवाग ने बतौर कप्तान दिल्ली के लिए 52 मुकाबले खेले जिसमें टीम को 28 में जीत और 24 में हार मिली। सहवाग की कप्तानी में यह टीम 2008 और फिर 2009 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। सहवाग का जीत प्रतिशत इस टीम के लिए 53.84 का रहा।

सहवाग के बाद दिल्ली की कप्तानी कई अन्य खिलाड़ियों ने की, लेकिन साल 2021 में श्रेयस अय्यर के बाद उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उन्होंने 2021 और 2022 में टीम की कप्तानी की, लेकिन कार दुर्घटना का शिकार होने की वजह से 2023 में पंत टीम की कप्तानी नहीं कर पाए और उनकी जगह डेविड वॉर्नर ने कमान संभाली थी। पंत ने दिल्ली के लिए 30 मैचों में कप्तानी की जिसमें टीम को 16 मैचों में जीत मिली जबकि 13 मैचों में हार और एक मैच टाई रहा। पंत का जीत फीसदी इस टीम के लिए 53.33 का रहा है जो सहवाग के मुकाबले (53.84) थोड़ा सा ही कम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles