नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद टीम मैनेजमेंट के फैसलों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। फैंस और दिग्गज इस बात से हैरान हैं कि जरूरत पड़ने पर भी महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी में प्रमोट क्यों नहीं किया जा रहा है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान से लेकर माइकल वॉन ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया।
आखिरी तीन गेंदों के समय बल्लेबाजी करने आए धोनी
धोनी शुक्रवार को जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम के पास केवल तीन ही गेंद बची थी। इन तीन गेंदों में से धोनी से दो गेंद खेली और सिंगल लिया। चेन्नई ने धोनी को प्रमोट नहीं किया और इस फैसले पर दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति को देखते हुए धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था
इरफान पठान ने उठाए सवाल
इरफान पठान ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था। क्योंकि इन टू द पिच गेंदबाजी चल रही थी। वहीं धोनी पहले भी उनादकट को अच्छी तरह खेल चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज धोनी को ऊपर आना चाहिए था। अगर ऐसा होता चेन्नई सुपर किंग्स का जो स्कोर था वह और बड़ा हो सकता था।’
माइकल वॉन भी थे हैरान
वहीं क्रिकबज से बातचीत में माइकल वॉन ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले धोनी को ऊपर नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘धोनी पिछले मैच में जो किया उसके बाद मुझे हैरानी हुई कि वह जल्दी बल्लेबाजी करने नहीं आए। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वह आखिरी तीन गेंदों के लिए ही क्यों आए।’ वहीं साइमन डुल ने कहा, ‘धोनी के पास स्लो गेंदों को हिट करने की ताकत है। हमने यह पहले देखा है। मैं भी यह देखकर हैरान था कि ऊपर बल्लेबाजी क्यों नहीं करने आए।’