नई दिल्ली: आईपीएल 2024 धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है और अंकतालिका की रेस उतनी ही दिलचस्प होती जा रही है। 17 अप्रैल तक लीग राउंड के 17 मैच खेले जा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स को छोड़ दें तो बाकी सभी टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है। फिलहाल कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है।
दिल्ली ने गुजरात को दी मात
बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से था। गुजरात की टीम केवल 89 रन बनाए थे। दिल्ली ने यह लक्ष्य 10 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया। यह आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई है।
दिल्ली ने अंकतालिका में लगाई छलांग
गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली के सात मैचों में छह अंक हो गए हैं। यह टीम पहले नौवें स्थान पर थी लेकिन अब तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। पांचवें स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के भी छह अंक हैं। हालांकि उनका नेटरनरेट दिल्ली से बेहतर है और इसी कारण वह दिल्ली से ऊपर है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बाद यह स्थिति
राजस्थान रॉयल्स ने सात मैच खेल हैं जिसमें से उन्होंने छह में जीत हासिल की है। 12 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल के टॉप पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद तीनों ही टीमों के 8 अंक हैं। हालांकि नेट रनरेट के आधार पर केकेआर दूसरे, चेन्नई तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर है। यह स्थिति हर मैच के साथ बदल रही है। सभी लीग मैच होने के बाद जो चार टीमें अंकतालिका में टॉप पर होंगी उन्हीं को प्लेऑफ खेलने का मौका मिलेगा।