नई दिल्ली: शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 63 में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से भिड़ेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि गुजरात टाइटंस के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। दरअसल, गुजरात टाइटंस वर्तमान में 12 मैच में 10 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। हालांकि, वह अब तक बाहर नहीं हुई है, लेकिन उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बहुत कम दिखती हैं।
इस बीच केकेआर को प्लेऑफ में फिल साल्ट के बिना उतरना होगा, इसलिए सोमवार के मुकाबले में उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को खेलते देख सकते हैं। राशिद खान के खिलाफ गुरबाज एक प्रमुख हथियार होंगे। गुरबाज का राशिद खान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। गुरबाज ने राशिद खान के खिलाफ आईपीएल में 11 गेंदें खेलीं हैं और बिना अपना विकेट गंवाए 30 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने चौथे आईपीएल शतक के साथ फॉर्म में वापसी की। प्लेऑफ की दौड़ में अब भी सात टीमें बनी हुई हैं। राजस्थान रॉयल्स (16) और सनराइजर्स हैदराबाद (14) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा तीन टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 12-12 अंक हैं। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 10-10 अंक हैं। ये दोनों टीमें अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती हैं। इस लेख में हम गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे।
IPL Match Today: GT vs KKR Playing XI Predictions
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI (पहले गेंदबाजी करने पर)
शुभमन गिल (कप्तान), शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, साई किशोर।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI (पहले गेंदबाजी करने पर)
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।