नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 66वां लीग मैच हैदराबाद में बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका, लेकिन इस मैच के रद्द होने के बाद भी हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। हैदराबाद इस सीजन में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। इस मैच के रद्द होने के बाद हैदराबाद की टीम के 15 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई साथ ही प्लेऑफ में भी पहुंच गई। हैदराबाद की टीम से पहले इस सीजन में जो दो टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई थीं उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स पहले टीम थी जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीम थी। हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है और इस टीम का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया।
इस सीजन में तीन टीमें प्लेऑफ में तो पहुंच गई, लेकिन चौथी टीम कौन होगी जो इसमें पहुंचेगी और इसका फैसला 18 मई को होगा। 18 मई को सीएसके और आरसीबी के बीच मैच खेला जाएगा और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी। सीएसके अगर जीत जाती है तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन आरसीबी को प्लेऑफ में जीतने के लिए मैच को जीतना ही होगा साथ ही साथ उसे रन रेट का भी पूरा ध्यान रखना होगा। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने का ये आखिरी मौका होगा। आईपीएल 2024 में अब तक जो टीमें प्लेऑफ की होड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं उसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। वैसे हैदराबाद की बात करें तो इस सीजन में पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम से गजब का प्रदर्शन करवाया और इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने का काम किया। पैट कमिंस क्या इस सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बना पाएंगे ये एक बड़ा सवाल है।