नई दिल्ली: मैच के दौरान अकसर खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं। टीम को जीत दिलाने के लिए कुछ भी करने को तैयार खिलाड़ियों का अग्रेशन कई बार मैदान पर नजर आया है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में फैंस को खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम मालिक का गुस्सा देखने का मिला जिसके डीसी के चैयरमैन पार्थ जिंदल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे। सैमसन ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद को सीधा खेला, ऐसा लगा कि गेंद छक्के के लिए चली जाएगी लेकिन बाउंड्री पर खड़े शाई होप ने कैच लपक लिया। होप ने बाउंड्री लाइन के बेहद करीब आकर कैच लपका। अंपायर ने आउट दे दिया। सैमसन बेमन से बाहर जा रहे थे तभी स्क्रीन पर उनके कैच का रीप्ले दिखाया गया। सैमसन ने इसके बाद अंपायर से जाकर बात की।
सैमसन जब अंपायर से बात कर रहे थे तभी स्टैंड्स पर खड़े डीसी के मालिक पार्थ जिंदल अपना आपा खो बैठे। उन्होंने इशारा करते हुए आउट-आउट चिल्लाना शुरू कर दिया। जिंदल के यह तेवर फैंस को पसंद नहीं आए। उन्होंने पार्थ जिंदल को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि पार्थ को ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने टीवी पर ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बची हुई हैं। दिल्ली अगर मंगलवार को मुकाबला हार जाती तो उसके लिए आगे का सफर और मुश्किल हो सकता था। उनकी कंपनी जेएसडब्ल्यू ने कई लीग्स में टीम खरीदी हुई हैं। वह साउथ अफ्रीका की एसए20, इंडियन सुपर लीग की बेंगलुरु एफसी, महिला प्रीमियर लीग की दिल्ली कैपिटल्स के मालिक हैं। इसके अलावा पार्थ जिंदल की कंपनी कई एथलीट्स को स्पॉन्सर भी करती है जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शामिल हैं।