40.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

IPL 2024: इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए आड़े हाथों लिया

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए आड़े हाथों लिया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली. इरफान पठान ने अपने पोस्ट में लिखा है अगर टीम के सारे बल्लेबाज 200 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी कर रहा है, तो कप्तान 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर सकता हालांकि, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने मुंबई इंडियंस या फिर हार्दिक पांड्या का नाम नहीं लिया है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों पर बनाए 24 रन
दरअसल, मुंबई इंडियंस के सामने 278 रनों का लक्ष्य था. ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरूआत दी. इसके बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड समेत बाकी बल्लेबाजों ने तकरीबन 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इरफान पठान का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का हाल
हार्दिक पांड्या के अलावा बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो ईशान किशन ने 13 गेंदों पर 261.54 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 12 गेंदों पर 216.67 की स्ट्राइक रेट से 26 रनों का योगदान दिया. नमन धीर ने 14 गेंदों पर 214.29 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बना डाले. वहीं, तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में 22 गेंदों पर 42 रन बना डाले. रोमरियो शेफर्ड 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles