नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के छठे लीग मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आरीसीबी के लिए जहां विराट कोहली ने 77 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की। कोहली ने 77 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा, गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं टी20 क्रिकेट में 100वीं बार यह खास कमाल किया तो वहीं इस मैच में नाबाद रहते हुए दिनेश कार्तिक ने यूसुफ पठान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
दिनेश कार्तिक ने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा
आरसीबी की जीत में दिनेश कार्तिक की तेज पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 10 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 280 की स्ट्राइक रेट से साथ रन बनाए और नाबाद रहे। महिपाल लोमरोर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी खेली और दोनों ने मिलकर मैच जीत लिया। इस मैच में कार्तिक नाबाद रहे और आईपीएल में वह सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। कार्तिक 23बीं बार सफल रन चेज करते हुए नाबाद रहे और यूसुफ पठान को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 22 बार ऐसा किया था।
आईपीएल में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज
27- रविंद्र जडेजा
27 – एमएस धोनी
23 – दिनेश कार्तिक
22 – यूसुफ पठान
21 – डेविड मिलर
कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
कोहली ने पंजाब के खिलाफ 77 रन की शानदार पारी खेली और वह आईपीएल में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए। कोहली ने जीते हुए मैचों में अब तक 3863 रन बनाए हैं जबकि रोहित के नाम पर 3819 रन हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 3972 रन के साथ शिखर धवन पहले नंबर पर हैं।
आईपीएल जीत में बनाए गए सर्वाधिक रन
3972 रन – शिखर धवन
3863 रन – विराट कोहली
3819 रन – रोहित शर्मा
कोहली ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
आईपीएल में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर 2034 रन के साथ आ गए और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर 1988 रन थे। आईपीएल में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं और उनके नाम पर 2158 रन दर्ज हैं।
सफल आईपीएल रन चेज में सर्वाधिक रन
2158 रन – शिखर धवन
2034 रन – विराट कोहली
1988 रन – गौतम गंभीर
1825 रन – सुरेश रैना
1770 रन – डेविड वॉर्नर
1713 रन – रोहित शर्मा
कोहली का टी20 में 100वां 50 प्लस स्कोर
कोहली ने टी20 में 100वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कमाल किया और गेल और वॉर्नर की लिस्ट में शामिल हो गए। कोहली से पहले इन दोनों बल्लेबाजों में टी20 में यह कमाल किया था। अब कोहली ऐसा करने वाले टी20 में तीसरे बल्लेबाज बन गए।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
110 – क्रिस गेल
109 – डेविड वॉर्नर
100 – विराट कोहली
98 – बाबर आजम
86 – जोस बटलर
कोहली ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड
कोहली आपीएल में चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने आईपीएल में 23वीं बार ऐसा किया और 22 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले धवन से आगे निकल गए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर (भारतीय)
23-विराट कोहली
22- शिखर धवन
21- केएल राहुल
20- गौतम गंभीर
18 – रोहित शर्मा
15- रॉबिन उथप्पा
15- अजिंक्य रहाणे
13 – सुरेश रैना