नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 31वां मैच मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR)से होगा। दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं। राजस्थान क टीम 6 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें केवल 1-1 मैच हारी हैं। राजस्थान की टीम की बात करें तो पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ उसे 3 विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में टीम को जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की सेवाएं नहीं मिली थीं।
ऐसे में कोलकाता के खिलाफ मैच में संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हो सकते हैं। बटलर और अश्विन वापस आ सकते हैं। ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने पिछले मैच में ओपनिंग की थी। उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। वह प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा रोवमन पॉवेल और केशव महाराज में से कोई एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर हो सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया था। राजस्थान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर की टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हो सकता है। 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन के पहले मैच के दौरान अपना हाथ चोटिल करने के बाद से नितीश राणा नहीं खेले हैं। राणा को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग करते देखा गया था। कोलकाता की प्लेइंग 11 में उनकी वापसी हो सकती है। रमनदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा। (इम्पैक्ट प्लेयर: वरुण चक्रवर्ती)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमैन पॉवेल/केशव महाराज)