नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के 33वें लीग मैच में आमने-सामने होंगे। आईपीएल के इस सीजन में अब तक दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी है। दोनों टीमों ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं जिसमें दोनों को 2-2 मैचों में जीत मिली है जबकि 4-4 मैच दोनों टीमों ने गंवाए हैं। पंजाब और मुंबई के अभी 4-4 अंक हैं और अंकतालिका में पंजाब 8वें नंबर पर है जबकि मुंबई इंडियंस 9वें नंबर पर है। नेट रन रेट के आधार पर एक समान अंक होते हुए भी पंजाब अभी मुंबई से आगे है। अब पंजाब का सामना मुंबई से होने वाला है जो फिलहाल इस टीम से मजबूत नजर आ रही है। इस स्थिति में पंजाब के लिए मुंबई को हराना आसान तो नहीं होने वाला है। आइए आपको बताते हैं आखिर ऐसी क्या वजह से जिससे ऐसा लग रहा है कि पंजाब को मुंबई के खिलाफ शायद ही जीत मिल पाए।
शिखर धवन टीम से बाहर
पंजाब टीम के रेगुलर कप्तान शिखर धवन अभी टीम से बाहर हैं और वो मुंबई के खिलाफ भी शायद मैदान पर उतर पाएं। पिछले मैच में भी धवन अपनी टीम के लिए नहीं खेले थे और उनकी जगह सैम करन ने टीम की कप्तानी संभाली थी, लेकिन टीम को हार मिली थी। धवन के नहीं होने से पंजाब का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आता है और धवन टीम को जिस तरह की शुरुआत दिलाते हैं ऐसा अगर कोई अन्य बल्लेबाज कर पाए तो इस टीम के लिए काफी अच्छा होगा। पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ धवन की जगह इस टीम के लिए अथर्व तायडे ने ओपनिंग की थी, लेकिन वो 15 रन ही बना पाए थे और अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। अगर आप देखें तो इस टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नजर नहीं आती, हालांकि निचले क्रम पर शशांक सिंह में रन बनाने की क्षमता है, लेकिन वो मुंबई के खिलाफ कितना कामयाब हो पाते हैं ये देखना होगा।
मुंबई की धाकड़ बल्लेबाजी
मुंबई की बल्लेबाजी काफी खतरनाक दिख रही है जिसमें रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या और रोमारियो शेफर्ड मौजूद हैं। हालांकि पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा इनकी परीक्षा ले सकते हैं, लेकिन रोहित जिस तरह की फॉर्म में हैं उन्हें काबू करना मुश्किल है। रोहित ने पिछले मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी तो वहीं इशान बेशक बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन वो तेज पारी जरूरत खेल रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव का अगर बल्ला चल गया तो फिर पंजाब के लिए चीजें और मुश्किल हो जाएगी। मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पंजाब के बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। हालांकि मुंबई के लिए जो एक सबसे बड़ी परेशान करने वाली बात है वो ये कि बुमराह के अलावा अन्य कोई गेंदबाज ज्यादा प्रभावी अब तक साबित नहीं हो पाया है और इसका फायदा पंजाब को मिल सकता है।