नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का सफर बहुत मुश्किल हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने पांच में जीत हासिल की है। वह 10 अंकों के साथ वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अब बचे हुए सभी मुकाबले जीतना अहम है। चेन्नई की टीम की नैया पार कराने के लिए अब उनके दो युवा खिलाड़ी फिर से टीम से जुड़ गए हैं।
चेन्नई से जुड़ेंगे पथिराना और तीक्षना
चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना और महेश तीक्षना दिल्ली पहुंच चुके हैं और जल्द ही धर्मशाला में टीम से जुड़ जाएंगे। पथिराना ने इंस्टाग्राम पर तीक्षना के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर पर लिखा कि वह दिल्ली से धर्मशाला जा रहे हैं। साथ ही पीले रंगा का दिल भी पोस्ट किया।
यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने वीजा संबंधित काम के लिए श्रीलंका गए थे। यह दोनों खिलाड़ी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। चेन्नई यह मुकाबला हार गई थी जिसके बाद उसका प्लेऑफ का सफर मुश्किल हो गया है। चेन्नई के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि यह दोनों खिलाड़ी अब टीम से जुड़ने वाले हैं जिससे सीएसके की गेंदबाजी मजबूत होगी।
पथिराना ने अब तक 6 मैच में 13 विकेट लिए हैं। वहीं तीक्षना भी 3 मैच में दो विकेट ले चुके हैं। चेन्नई की टीम पांच मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स का सामना करेगी। चेन्नई को बचे हुए चार मैचों में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। चेन्नई के लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि वह अपने सभी मैच जीते। प्लऑफ में जाने के लिए उसे कम से कम 16 अंकों की जरूरत है। प्लेऑफ की रेस में चेन्नई के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल हैं। इन सभी के 10 अंक हैं। ऐसे में सभी टीमों के लिए अंकतालिका का गणित हर मैच के बाद बदलता रहेगा।